Tue. Apr 30th, 2024

नहीं रोकना चाहिए सालाना अनुबंध, यह उनका निजी मामला : चेतन चौहान

Share this News

नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का बचाव करते हुए पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान ने शनिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) शमी के सालाना अनुबंध को नहीं रोकना चाहिए, क्योंकि शमी का यह निजी मामला है। इसे क्रिकेट से जोड़कर देखना सही नहीं है। बता दें कि 6 मार्च को शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर उत्पीड़न करने और अवैध संबंधों के आरोप लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने शमी के परिवार के सदस्यों पर उनकी हत्या करने की कोशिश के भी बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद बीसीसीआई ने शमी के सलाना अनुबंध को रोक दिया था। चौहान ने कहा, “मुझे लगता है कि बीसीसीआई को मोहम्मद शमी के अनुबंध को नहीं रोकना चाहिए क्योंकि यह मुद्दा उनका निजी है और क्रिकेट का इसके साथ कोई लेना देना नहीं है।” उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि बीसीसीआई ने शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द नहीं किया है। मेरे हिसाब से शमी की योग्यता को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई को उनका नाम नए अनुबंध सूची में शामिल करना चाहिए। क्योंकि अभी तक कोर्ट में उनके खिलाफ आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने मोहम्मद शमी का बचाव किया था।