Tue. Oct 21st, 2025

छपरा में मानवता हुई शर्मसार 60 साल का एक बुजुर्ग तड़प तड़प के मर गया लेकिन कोई सहारा नहीं बना

Share this News

रिपोर्ट :- आनंद वर्मा

छपरा में मानवता को तार-तार करते हुए एक तस्वीर सामने आई छपरा जंक्शन के मैकेनिकल लॉबी के पास स्टेशन परिसर में ही आरपीएफ चौकी के बगल में एक अज्ञात बुजुर्ग जिसकी उम्र लगभग 60 साल के करीब थी , वह तड़प तड़प के मर गया लेकिन ना ही रेल कर्मचारी और ना ही आम जनता उस पर ध्यान दिया ! लोगों के अनुसार 2 दिन से बुजुर्गों का शव वहां पडा था मगर किसी ने कोई खबर नहीं लिया ! जहां पर शव पड़ा था वहां से रोज हजारों लोग आते जाते हैं !  रेल प्रशासन भी इस संबंध में लापरवाह बना हुआ था ! रेल थाना से संपर्क करने के बाद शव को वहां से हटाने की प्रक्रिया की गई !