Tue. Oct 21st, 2025

अशरफ गनी फिर से राष्ट्रपति चुनाव मैदान में

Share this News

काबुल, 21 जनवरी (हि.स.)| राष्ट्रपति मुहम्मद अशरफ गनी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति चुनाव मैदान में फिर से उतरेंगे। जुलाई में होने वाले इस चुनाव में प्रधानमंत्री की हैसियत से काम कर रहे अब्दुल्ला अब्दुल्ला एक बार फिर उनके सामने होंगे। अशरफ गनी ने राष्ट्रीय चुनाव आयोग में राष्ट्रपति पद के लिए अपना नाम पंजीकृत करा दिया है। अशरफ गनी ने कहा है कि अफगानिस्तान में शांति और व्यवस्था चुनी हुई सरकार ही कर सकती है, जो देश को पिछले कई दशकों से युद्ध के संकट से उबार कर सुदृढ़ सरकार बनाने में सहायक है।