Sun. May 19th, 2024

मॉरिशस के प्रधानमंत्री वाराणसी पहुंचे, विदेश राज्यमंत्री ने किया स्वागत

Share this News

 

No

वाराणसी, 21 जनवरी (हि.स.)। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ पत्नी के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए सोमवार को एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तर राष्ट्रीय एयरपोर्ट के विमानतल पर प्रधानमंत्री जैसे ही उतरे वहां पहले से मौजूद विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह और प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने गर्मजोशी से स्वागत किया। थोड़ी देर औपचारिक बातचीत के बाद वीवीआईपी मेहमान और विदेश राज्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों के काफिले में शहर के नदेसर स्थित एक तारांकित होटल के लिए रवाना हो गये।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री 22 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन के उद्घाटन के बाद दोपहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने मारिशस के समकक्ष के सम्मान में प्रवासियों को दावत देंगे। इसके पूर्व प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ का स्‍वागत बनारस के हस्तशिल्पियों के नायाब तोहफे से करेंगे। प्रधानमंत्री को भेंट करने के लिए हस्तशिल्पियों ने सॉफ्ट स्टोन से मारीशस का राष्‍ट्रीय पक्षी डोडो तैयार किया है।