Sat. Sep 27th, 2025

छपरा शहर के नगर निगम क्षेत्र में करोना विस्फोट जारी

Share this News

रिपोर्ट:- आनंद वर्मा

छपरा शहर के नगर निगम क्षेत्र कुल 129 एक्टिव कंटेनमेंट जोन है , जिसमें गुदरी बाजार ,सरकारी बाजार, साहेबगंज और मौना चौक क्षेत्र है । सर्वाधिक पॉजिटिव मरीज की संख्या नगर निगम क्षेत्र के गुदरी बाजार एवं आसपास क्षेत्रों में है, जहां 2 दर्जन से अधिक पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसके कारण गुदरी बाजार के लगभग सभी मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन घोषित कर बांस बल्ला लगाकर घेर दिया गया है । वहीं छपरा शहर के साहेबगंज से सरकारी बाजार होते हुए मौना चौक तक 1 दिन में करीब 25 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं , जिसके कारण उस क्षेत्र को भी आज कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है!  इस क्षेत्र में बाहरी गतिविधि ना हो इसके लिए चारों तरफ की क्षेत्र को बांस बल्ले से घेरकर कंटेनमेंट जोन का नियम मांगने का आदेश दिया गया है ।  अगर कोई भी दुकानदार चोरी छुपे दुकान खोलता है या बाहरी लोग इस क्षेत्र में प्रवेश करते हैं तो उन पर विधिसंवत कार्यवाही किया जाएगा, साथ ही सभी लोगों को मास के पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।