Sat. Sep 27th, 2025

इस लॉक डाउन में कोई किसी का नहीं है फिर भी मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं पटना रोटी बैंक

Share this News

अर्जुन सिंह

जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चलाई जा रही सहायतार्थ कार्यक्रम रोटी बैंक पटना आज बापू सभागार ज्ञान भवन के सामने 4 नंबर गेट गांधी मैदान से लेकर 10 नंबर गेट गांधी मैदान के समीप सैकड़ों  लोगों को असहाय निर्धन घर से बेघर हुए रोड पर जीवन यापन कर रहे लाचार रिक्शा वाले ठेला वाले जरूरतमंद लोगों को रोटी चना मसाला और हलवा रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा घूम घूम कर खिलाया गया आज लॉक डाउन होने के कारण बहुत सारे लोग बिना खाए बहुत असहाय लोग खाने के लिए रोड पर भटक रहे थे।

रोटी बैंक के संचालक युवा समाजसेवी(सन ऑफ गोस्वामी योगीराज आर्यन गिरि )ने कहा लॉकडाउन स्थिति को देखते हुए “अगर करना उतना ही आसान होता जितना की जानना की क्या करना अच्छा है, तो शवगृह गिरिजाघर होते , आज जो अपने कर्मो के फल अमीर और गरीब महामारी द्वारा नहीं प्राप्त करते और गरीबो के झोंपड़े महल होते। वही आज की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनवाधिकार पदाधिकारी सुनील यादव ने कहा,आन्तरिक दरिद्रता ही बाहर की दरिद्रता बनकर प्रकट होती रहती है।“ इस लॉक डाउन में कोई किसी का नहीं है फिर भी मानवता की परिचय कोई सीखे योगीराज आर्यन जी से और  रोटी बैंक के सकिर्य सेवक भाइयों से संकल्प की हम रहे न रहे सेवा कभी बन्द नहीं होगी साथ ही साथ सैकड़ों वेक्तिओ को मास भी वितरण किया गया सभी खाना खाने वाले को पहले हाथो को सेंटाइज कर के खाना दिया गया।।  इस मौके पर कार्यक्रम की सक्रिय कार्यकर्ता, मनोज कुमार सिंह ,दया यादव ,पंचम कुमार एवं जितेंद्र कुमार, सेवा में मौजूद थे।