Student Rising संस्था द्वारा दहेज प्रथा और जाति प्रथा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसका शुरुआत दीपक पासवान ने किया

Share this News

गड़खा //गड़खा सूर्य मंदिर में संपन्न हुआ इस प्रकार की शादी का उद्देश्य महज दहेज प्रथा को उखाड़ फेंकना था। बल्कि समाज में एक नया संदेश दिया है। यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है सारण के अवतार नगर थाना क्षेत्र गांव रामगढ़ा के रहने वाले दीपक पासवान जो कि स्टूडेंट राइजिंग के कुशल सदस्य भी है और स्टूडेंट राइजिंग के द्वारा अपनी सेवाएं लगातार सभी को उपलब्ध कराते है। दीपक ने एक अनोखी शादी की , जिसमें उन्होंने दहेज में सिर्फ मांग की तो सिर्फ उनका लड़की का हाथ मांगा, दीपक रामगढ़ा गांव के राजबल्लम मांझी के सुपुत्र हैं और वहां पर स्टूडेंट राइजिंग के सदस्य बलजीत कुमार , उज्ज्वल जी ,रौशन , प्रवीण सागर , रविकांत, कुमार हंसराज आदि सदस्य एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।

 उन्होंने कहा कि हम लोगों को बेटी की कीमत समझनी चाहिए. क्योंकि दान दहेज के लोभी बेटियों को दौलत में तौल देते हैं और गरीब घर की बेटी शादी की डोर में सिर्फ लड़के वाले दहेज की खातिर शादी रचाते हैं नहीं तो दहेज की खातिर उन्हें घर से बेघर कर दिया जाता है ।