Sat. Sep 27th, 2025

Tata Steel (Jmd Naka-2) हाई स्पीड के कारण गाड़ी डिवाइडर में टकराई

Share this News

रफ्तार कभी-कभी कितनी खतरनाक हो सकती है गाड़ी को देखकर लगता है। बता दे कि आज 4:00 बजे के आसपास टाटा स्टील के JMD -Naka-2 के पास एक लाल KIYA – (JHO05CU0293 ) कंपनी की कार डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

गाड़ी चालक का नाम बाला प्रसाद दुबे बताया जा रहा है इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार बहुत तेज थी डिवाइडर से टकरा गई। और बहुत जोर से आवाज आई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।