Sat. Sep 27th, 2025

पत्रकार नागमणि शर्मा कोरोना टीकाकरण हेतु स्थानीय लोगों से किया अपील

Share this News

सिवान (भागवानपुर हाट) – सिवान जिला क्षेत्र के प्रखर, कर्मठ एवं शिक्षाविद् युवा पत्रकार नागमणि शर्मा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में प्राथमिक विद्यालय सोंधानी बाजार केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लिया तथा उन्होंने अपने क्षेत्र के तमाम लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करते हुए स्थानीय लोगों से टीकाकरण कराने हेतु अपील किया।

जैसा की ज्ञात है नागमणि शर्मा पिछले वर्ष और इस वर्ष भी लाॅकडाउन में लगातार लोगों को पत्रकारिता व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करते रहे है। नागमणि शर्मा मूल रूप से सिवान जिला अंतर्गत भागवानपुर  प्रखंड के ससरांव  पंचायत के निवासी हैं, और इस बार पंचायत चुनाव में बातौर सरपंच प्रत्याशी भी है प्रखंड में फैली कुरीतियों को समाप्त करने एवंउनके हक और अधिकारों के लिए जागरूक करने के लिए वचनबद्ध हैं पत्रकारिता के साथ तमाम दायित्वों को बखूबी निभाते हुए देश और समाज हित के लिए अपनी आवाज निर्भीकता के साथ उठाते हैं।