Fri. Sep 26th, 2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में अफरा-तफरी, कई घायल

Share this News

ठाकुरनगर, 02 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में असंयमित भीड़ होने के चलते अफरा-तफरी मच गई। पीएम ने अपने संबोधन के दौरान लोगों की बेसब्री को भांपते हुए कई बार उन्हें भी सतर्क किया। आखिरकार सभास्थल से मोदी के जाते ही भीड़ अत्याधिक असंयमियत हो गई और कई लोग इस घटना में घायल हो गए।
घटना का सूत्रपात करीब एक बजे हुआ। प्रधानमंत्री सभास्थल से एक बजकर पांच मिनट पर निकले। उनके जाते ही सभास्थल से जल्दी निकलने की कोशिश में लोग एक-दूसरे से धक्का-मुक्की करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। लोगों को निकलने का वैकल्पिक रास्ता भी दिया गया, लेकिन अफरा-तफरा में कई लोग चोटिल हो गये।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 16 जुलाई को मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण के दौरान मंच का एक हिस्सा टूट गया था, जिसमें 12 लोग घायल हो गये थे।