Sun. May 19th, 2024

शादी के वक्त रात में काला चश्मा पहने था दूल्हा,फिर हो गया यह घटना

Share this News

शादी के वक्त रात में काला चश्मा पहने था दूल्हा,फिर हो गया यह घटना

B.B.J-DESK

औरैया: जमालीपुर गांव में शादी के एक कार्यक्रम के दौरान दूल्हे को काला चश्मा लगाए देखकर वधू पक्ष के लोगों ने उसे चश्मा उतार कर अखबरा पढ़ने के लिए थमा दिया| दूल्हा अखबर नहीं पढ़ पाया, इसकी खबर जैसे ही दुल्हन को मिली तो तो वह भड़क उठी और शादी से इनकार कर दिया|जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला औरैया क्षेत्र के जमालीपुर गांव का है| दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे के घर वालों पर धोखा धड़ी का आरोप लगाया है और इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी है| दूल्हन के पिता ने बताया कि महाराजपुर के निवासी शिवम पुत्र विनोद कुमार से बेटी की शादी तय हुई थी| रविवार को बारात घर आई थी|

 

उन्होंने जानकारी दी कि द्वारचार के समय सबने दूल्हे को काला चश्मा पहने देखा तो लोग तरह तरह की बातें करने लगे| थोड़ी देर बाद शिवम को चश्मा उतारने के लिए कहा गया तो वह तरह तरह के बहाने बनाने लगा| उसने थोड़ी देर बाद चश्मा उतारा तो उसे अखबार पढ़ने के लिए दिया गया लेकिन वह उसे नहीं पढ़ सका|

यह बात जैसे ही दूल्हन को पता चली तो वह गुस्से से आग बबूला हो गई और उसने कम दिखने के कारण शिवम से शादी से इनकार कर दिया| इसके बाद पूरी रात दोनों परिवारों के परिजनों के बीच में दिए गए सामान और शादी में हुए खर्च के नुकसान की भरपाई को लेकर गहमा गहमी बनी रही| सोमवार को दोनों पक्ष से रिश्तेदारों ने भी मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन बात न बनने पर मंगलवार को दूल्हन के परिजनों ने पुलिस में धोखा धड़ी का मामला दर्ज कर दिया|