Sat. Sep 27th, 2025

पटना से दिल्ली जाने वाली बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई

Share this News

डेस्क रिपोर्ट:- आनन्द वर्मा

पटना से दिल्ली जाने के लिए डबल डेकर बस सुबह करीब पौने 6 बजे निकली.जिसके बाद यह बस ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर बने पोल से टकरा गई. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर चीख-पुकार मच गयी. वहीं, घायलों में बिहार के ही ज़्यादातर यात्री हैं. इस घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय, एडीएम बी राम, एसडीएम रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार कुमार चौहान मौके पर पहुंचे.

जिसके बाद आनन-फानन में लोगों को बचाने में जुट गए. इस भीषण घटना में एक की मौत होने की खबर है तो वहीं, करीब 35 लोग जख्मी हो गए हैं जिनमें से 15 की स्थिति नाजुक बनी हुई है.घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों का इलाज सैफई अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पायी है ।