Sat. Sep 27th, 2025

सारण :- मरहौरा थाना परिसर से महिला कैदी फरार

Share this News

छपरा संवाददाता आनंद वर्मा की रिपोर्ट

सारण जिले के मरहौरा थाना परिसर से एक महिला कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई कांड संख्या 470 ऑब्लिक 20 धारा 301 की अभियुक्त की पहचान बरदहिया गांव निवासी वकील राय की पत्नी पति देवी को मरहौरा थाना ने सिल्हौरी मंदिर के पास से एक आटो से गिरफ्तार किया था ।

गिरफ्तार उक्त महिला को महिला पुलिस की अभिरक्षा में थाना परिसर में अवस्थित महिला बैरक में रखा गया था। इस दौरान उक्त महिला ने रविवार की रात शौच जाने के बहाने उठी और अंधेरे का फायदा उठाकर महिला पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। अब पुलिस उक्त गिरफ्तार महिला की बरामदगी के लिए उसके घर व रिश्तेदारों के यहां छापेमारी कर रही है।