Fri. Sep 26th, 2025

बहन के सामने सांप ने रक्षाबंधन के दिन भाई को डँसा, हो गई मौत, बहन से सांप को बंधवा रहा था राखी

Share this News

मांझी (सारण)। सारण जिला अंतर्गत दाउदपुर थाना क्षेत्र के सीतलपुर में रक्षाबंधन के दिन बहन के आंखों के सामने भाई को सांप ने डँस लिया और कुछ ही घंटों के बाद भाई की मौत हो गई। सबसे अजीब बात यह है कि जिस युवक की सांप के काटने से मौत हुई है वह पिछले कई सालों से सांप के डसे गए सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है ।

मिली जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र के सीतलपुर निवासी मनमोहन उर्फ भुअर पिछले कई वर्षों से सांपों के साथ रहता था। गांव में किसी को सांप डस लेता तो लोग उसके घर पहुंच जाते और भुअर जड़ी-बूटी के मदद से उसे ठीक कर देता लेकिन भुअर को क्या पता था कि जिस सांप को वर्षों से पाल रखा है वही उसका काल बन जाएगा।.रविवार को अपनी बहन के पास सांप लेकर पहुंचा भुअर के कहने पर बहनों ने सांप को राखी बांधी। सांप को तिलक चंदन के दौरान अचानक एक सांप भुवर के पैर में डस लिया और उसकी मौत हो गई भुवर के मौत के बाद पूरा क्षेत्र गम में डूब गया है।