Thu. Sep 25th, 2025

नगरा प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय क्षेत्र में भी करोना टीकाकरण में दिखा जागरूकता

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

नगरा जिला परिषद क्षेत्र में 4 दिनों तक का विशेष कैंप का आयोजित किया गया है।

नगरा प्रखंड के जिला परिषद ज़रीन आफ़रीन ने आज कोरोना टीकाकरण कैंप काआयोजन अपने आवास पर कराया और खुद टीका लेते हुए महिलाओं को जागरूक भी किया । जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी भीड़ दिखा , महिला और पुरुष सभी कतारबध होके कोरोना का टीकाकरण कराते दिखे । वही समाजसेवी और जिला परिषद प्रतिनिधि एवम युवा राजद जिलाध्यक्ष  मो० मसकूर अहमद ने सुबह से शाम तक अपने जिला परिषद क्षेत्र में सभी लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण स्थल पर लाए ।

मो० मसकूर ने बताया कि कोरोना टीकाकरण स्थल दूर होने के कारण लोग जाने में सक्षम नहीं थे , जिसके कारण हमने स्वास्थ्य विभाग से बात किया जिसके बाद आज टीकाकरण का कैंप का आयोजन किया । जिसमें लगभग 350 लोगों को टीका दिया गया । उन्होंने बताया कि टीका से जान बचाया जाता है इससे किसी को किसी तरह से नुकसान नहीं होता है ।अतः सभी कोई टीका अवश्य लगाएं ।