Fri. Sep 26th, 2025

छपरा में तरैया के मंझोपुर पुल से गुरुवार की अहले सुबह एक कार नहर में गिर गई.

Share this News

छपरा में तरैया के मंझोपुर पुल से गुरुवार की अहले सुबह एक कार नहर में गिर गई.

रिपोर्ट – सचिन कुमार सिंह

छपरा में तरैया के मंझोपुर पुल से गुरुवार की अहले सुबह एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में मशरख के डाक्टर सीताराम पांडेय के पुत्र विवेक कुमार पांडे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पत्नी और उनके दो बच्चों समेत चालक भी घायल है जिनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि विवेक पांडे कोलकाता में एक दवा कंपनी चलाते हैं और वापस अपने घर लौट रहे थे तभी हादसा हुआ.


मशरक थाना क्षेत्र के बाजार अवस्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय के सबसे छोटे पुत्र कलकता से घर आने के लिए कार से निकले थे. इसी दौरान तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर में उनकी कार हादसे का शिकार हुई और नहर के पास बिना पुल की रेलिंग से जा गिरी. कार गिरने से जहां विवेक की मौत हो गई वहीं घटना में कार में सवार पत्नी, दो लड़के और चालक घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान चिकित्सक डॉ सीताराम पांडेय का 38 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार पांडेय के रूप में हुई.