Mon. Dec 22nd, 2025

छपरा निवासी सलोनी श्रेया गोवा में होने वाले मिस इंडिया फिनाले में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी

Share this News

अभिषेक आनन्द की रिपोर्ट

मिस इंडिया चारमिंग फेस एक ब्यूटी कांटेस्ट प्रतियोगिता है जिसमे हर राज्य से प्रतियोगि भाग लेते हैं और अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हैं  । उसमें से एक छपरा के प्रभुनाथ नगर निवासी सलोनी श्रेया को चयनित किया गया है ।जो अक्टूबर में गोवा में होने वाले फिनाले में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी ।

बता दें की सलोनी के पिता जितेंद्र सिंह एक व्यवसायी हैं और माता पूनम सिंह सदर अस्पताल ऐड्स विभाग छपरा में कंसेलोर हैं और सलोनी खुद पेशे से एक विमान परिचारिका हैं । हम आशा करते हैं की वो प्रतियोगिता जीते और आगे बिहार सहित भारत का प्रतिनिधित्व करें ।