सेवा और समर्पण अभियान कार्यक्रम के तहत भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

Share this News

छपरा से आनंद वर्मा की रिपोर्ट

  • इस अवसर पर रक्तदाता विजय किशोर, संतोष यादव, रितेश कुमार  अंकित सिंह आदि ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का उद्धघाटन जनक सिंह उप सचेतक सत्तारुढ़ दल, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माँझी सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन सुकुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया।

भारतीय जनता पार्टी के भाजपा युवा मोर्चा द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा रक्तदान से किसी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है,रक्तदान करके देखिए अच्छा लगेगा। जीवनदाता बन सकता है रक्तदाता​, रक्तदान से बच सकती है, किसी की जिंदगी, रक्तदान कीजिए, जीवन बचाइए।

उप सचेतक जनक सिंह ने बताया रक्तदान करने से स्वयं का भी फायदा है रक्तदान करने से नया रक्त शरीर में बनता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है तथा लाभकारी है। इसलिए रक्तदान अवश्य करें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उप सचेतक जनक सिंह, विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माँझी, सिविल सर्जन डॉक्टर जनार्दन सुकुमार, डॉक्टर किरण ओझा, महामंत्री शान्तनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र उपाध्याय, जिला महामंत्री अंकित सिंह, रंजन यादव, नवलेश कुमार सिंह, अभिषेक सेंगर, अवधेश, राजीव तिवारी, चरणदास, सुशील कुमार सिंह, गणेश गोकुल, अनुप यादव आदि उपस्थित हुए।