अमेरिकी सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए फुलब्राइट फेलोशिप की घोषणा की

Share this News

नई दिल्ली, 06 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी सरकार ने भारतीय छात्रों के लिए प्रतिष्ठित फुलब्राइट फेलोशिप प्रोग्राम के तहत् साल 2020-21 के लिए फेलोशिप की घोषणा की। इस फेलोशिप के जरिए भारतीय छात्र किसी भी प्रतिष्ठित अमेरिकी विश्वविद्यालय या संस्थान में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में अध्ययन करने के लिए पूर्ण वित्तीय मदद हासिल कर सकता है। फुलब्राइट फेलोशिप को यूएस फुलब्राइट कमीशन अधिशासित करता है| भारत में ये यूएस-इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) के जरिए प्रशासित होती है। फुलब्राइट फेलोशिप प्रोग्राम के तहत् 100 फुलब्राइट-नेहरू फेलोशिप दी जाती है| इसके अलावा 08 लोगों को फुलब्राइट-कलाम क्लाइमेट फेलोशिप दी जाती है। इस बार फुलब्राइट फेलोशिप के लिए अंतिम तारीख 15 मई, 2019 तय की गई है।
फुलब्राइट फेलोशिप 2020-21 की घोषणा करते हुए अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि हम फुलब्राइट-नेहरू, फुलब्राइट-कलाम और अन्य फुलब्राइट फैलोशिप के लिए वार्षिक प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करते हुए प्रसन्न हैं। इस तरह के आदान-प्रदान ने भारत और संयुक्त राज्य के लोगों को फेलो की शैक्षणिक, अनुसंधान, शिक्षण और व्यावसायिक क्षमता को समृद्ध करने वाले अवसरों के करीब लाने में मदद की है। विनिमय और छात्रवृत्ति कार्यक्रमों के पूर्व छात्रों ने कृषि, कला, व्यवसाय, शिक्षा, पर्यावरण, मानविकी और सामाजिक विज्ञान, सार्वजनिक स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में मजबूत नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। इसके तहत् उत्कृष्ट भारतीय छात्रों, शिक्षाविदों, शिक्षकों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों और पेशेवरों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।