Sat. Oct 25th, 2025

मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस की भगवानपुर शाखा से दिनदहाड़े 10 करोड़ का पांच बैैैग सोना लूटा

Share this News

मुजफ्फरपुर, 06 फरवरी(हि.स.)(अपडेट)। सदर थानान्तर्गत भगवानपुर चौक के पास मुथूट फाइनेंस की एक शाखा से बुधवार को दिनदहाड़े करोड़ों रुपये का पांच बैैैग सोना अपराधियों ने लूट लिया । लूटी गई सोने की कीमत 10 करोड़ बतायी जा रही है।

दोपहर करीब बारह बजे के आसपास सभी कर्मचारी अपना-अपना कार्य कर रहे थे । कुछ अपराधी आये और गोल्ड लोन लेने के बहाने कार्यालय में घुस गए। कार्यालय के अंदर आते ही हथियारों के बल पर फाइनेंस कार्मियों के साथ मारपीट करते हुए सभी को बंधक बना मिला । पांच बैग सोना और कुछ कैश लूट कर सभी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
इस बड़ी लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। ज़िला के आलाधिकारी एसएसपी मनोज कुमार, नगर उपाधीक्षक मुकुल रंजन, थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और मामले की छानबीन की | शहर की नाकेबंदी कर गहन जांच भी कराई जा रही है। सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है | एसएसपी ने सोने का मूल्य 05 करोड़ रुपये आँका बताया है।