Fri. Sep 26th, 2025

जयथर पंचायत से समिति पद पर रंजीत कुमार बब्लू की पत्नी नमिता देवी ने दाखिल की नामांकन

Share this News

जयथर पंचायत से समिति पद पर रंजीत कुमार बब्लू की पत्नी नमिता देवी ने दाखिल की नामांकन

अर्जुन सिंह, छपरा

छपरा – इश्वापुर प्रखंड क्षेत्र के जयथर पंचायत से समिति पद के लिए रंजीत कुमार बबलू की पत्नी नमिता देवी ने इश्वापुर प्रखंड कार्यालय नामांकन पत्र दाखिल किया , और पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थन से लगता है कि बीडीसी पंचायत चुनाव में भारी बहुमत से हमारी जीत होगी। नमिता देवी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना, जनता का हक़ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ‌।

समिति प्रत्याशी नमिता देवी ने जैसे ही नामांकन पत्र दाखिल कर निकली तो उनके समर्थकों ने फुल माला पहना कर व नारा लगाकर होंसला अफजाई किया। समर्थकों ने नमिता देवी और जयथर पंचायत की जनता ज़िंदाबाद के खुब नारे लगाएं।सर्मथन में आए पुर्व मुखिया मनोज राय ने जयथर पंचायत की जनता से नमिता देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।