Fri. Sep 26th, 2025

वीके सिंह ने पीएम से की तख्ता पलट संबंधी मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग

Share this News

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। विदेश राज्यमंत्री एवं पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को कहा कि वर्तमान सरकार सेना का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रही है जबकि पिछली सरकार में कुछ लोग समाचार पत्रों में झूठे समाचार प्लांट कराकर सेना का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि 2012 में ऐसी खबर आई थी कि सेना की ओर से सत्ता पलटने की कोशिशें की गई। इसी को लेकर एक अंग्रेजी दैनिक में समाचार छपा था कि पिछली सरकार में कुछ नेताओं ने जान-बूझकर तख्तापलट की खबरें मीडिया में प्लांट कराई थीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।
तत्कालीन सेना अध्यक्ष रहे वीके सिंह का कहना है कि सेना कभी भी ऐसा प्रयास नहीं कर सकती लेकिन कुछ लोग इसे साबित करने के लिए उस समय हो हल्ला मचा रहे थे।
उस समय रक्षा मंत्रालय की ओर से वक्तव्य आया था कि इस तरह की कोई कोशिश नहीं हुई है। उन्होंने गृह मंत्रालय को भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराए जाने की मांग की थी| हालांकि इस तरह की कोई जांच नहीं हुई। उनके पास मामले में छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है।