Fri. Sep 26th, 2025

अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक ने किशोर को रौदा, घटना स्थल पर मौत

Share this News

अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक ने किशोर को रौदा, घटना स्थल पर मौत

रिपोर्ट – नवनीत मिश्रा

बनियापुर (सारण) सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सरमी गाव मे घर से लघुशंका के निकला किशोर को अनियंत्रित तेज गति से आ रहा ट्रेक्टर चालक ने एक किशोर को रौंद डाला ।जहा घटना स्थल पर बुरी तरह ट्रेक्टर के कुचले जाने के बाद किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी ।जिसके बाद परिजनों मे कोहराम मच गया।घटना मे ट्रेक्टर को जप्त का ग्रामीणों ने चालक को बांध कर कमरे मे बंद कर दिया।तत्पश्चात मृत किशोर को चीख पुकार करते परिजन बनियापुर थाना मे पहुंचे।जहा पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया।

घटना के संबंध मे बताया गया है कि सरमी गाव मे मिट्टी कि ढूलाई कर रहा शराब के नशे मे अनियंत्रित तेज गति से चला रहा ट्रेक्टर चालक ने स्थानीय सुनील राय का 15 वर्षीय गोलू कुमार को कुचल दिया है ,जिससे किशोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है।जिसके बाद परिजनों मे कोहरा मच गया है।घटना के बाद परिजनों दो ट्रेक्टर को जप्त कर ड्राइवर कमरे मे बंद कर। दिया ।जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।वही बनियापुर थाना मे पहुंचकर थानाध्यक्ष रामयश राय ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया।घटना से परिजनों सहित गाव मे मातमी सन्नाटा छा गया है।