Fri. Sep 26th, 2025

बनियापुर बीडीओ ने पंचायतो में कराया असहायो के बींच कंबल वितरण

Share this News

बनियापुर बीडीओ ने पंचायतो में कराया असहायो के बींच कंबल वितरण

रिपोर्ट – नवनीत मिश्रा

बनियापुर (सारण) प्रखंड मे कड़ाके के ठंढ मे असहाय,विधवा,दिव्यांगों के बींच प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कम्बल का वितरण किया है।प्रखंड ने 25 पंचायतो मे गरीब असहाय ,विधवा,दिव्यांग के बीच कम्बल का वितरण किया गया।जहा प्रखंड के पचीस पंचायतो के लिए जिले से मात्र 63 कम्बल ही मुहैय्या

कराया गया।जिससे आम गरीबो इस सरकार के इस योजना के प्रति उदासीनता देखी जा रही है।प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि प्रखंड मे 63 कम्बल का ही उपलब्ध कराया गया।जिसे प्रत्येक पंचायत मे दो दो कम्बल का वितरण किया गया है।जैसे ही प्रखंड मे कम्बल मुहैयया होगा पुनः वितरण किया जाएगा।