Sun. May 19th, 2024

एलिज़ाबेथ वारेन ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनावी बिगुल बजाया

Share this News

बोस्टन (मैसाचुसेट्स), 10 फ़रवरी (हि.स.) | डेमोक्रेटिक सिनेटर एलिज़ाबेथ वारेन ने राष्ट्रपति चुनाव-2020 के लिए शनिवार को विधिवत अपना चुनावी बिगुल बजा दिया। हारवर्ड विश्वविध्यालय की तेज़ तर्रार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की घोर विरोधी एलिज़ाबेथ ने मूल अमेरिकी होने के दावे के साथ ट्रम्प को ललकारते हुए कहा कि वह अब उनके अमेरिकी होने पर सवाल उठा कर देखें । इस पर ट्रम्प ने तत्काल ट्वीट करते हुए कहा कि अब चुनाव मैदान में असली-नक़ली के बारे में मुकाबला होगा। एलिज़ाबेथ ने कहा कि उनके पूर्वज ओकलहामा से हैं और जब उनके पिता ने अंतिम साँस ली थी, तब वह वित्तीय संकट में से गुज़र रहे थे। यही नहीं, एलिज़ाबेथ ने अपना डीएनए टेस्ट करवा कर ट्रम्प की ओर से उठाए गए उनके नस्लीय प्रश्न चिन्ह का भी बाख़ूबी जवाब दे दिया है । समाजवादी विचारों से ओतप्रोत एलिज़ाबेथ की स्पष्ट धारणा है कि अमीर और ग़रीब के बीच की खाई दूर होनी चाहिए।