मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक को कुर्सी के बाद अब पत्नी एंजेलिका के तलाक का झटका

Share this News

लॉस एंजेल्स 10 फरवरी (हि.स.)। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो की कुर्सी तो गई ही, उनकी पत्नी एंजेलिका रिवेरा ने भी तलाक लेकर उन्हें अलविदा कह दिया है। प्रथम महिला एंजेलिका रिवेरा ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उनकी पूरी शक्ति अब अपने करियर और बच्चों के लालन-पालन में बीतेगी। उन्होंने स्पेनिश भाषा में यह जानकारी ट्वीट कर दी है। एनरिक पेना नीटो और एंजेलिका रिवेरा की शादी नवम्बर 2010 में हुई थी और पति-पत्नी को अंतिम बार एक साथ गत 16 सितम्बर 2018 को मेक्सिको के स्वाधीनता दिवस पर देखा गया था।
विदित हो कि तत्कालीन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के शासन में ट्रम्प प्रसासन के साथ राजनयिक रिश्ते बिगड़ने के अलावा उन पर करप्शन के ढेरों आरोप लगे थे, जिनमें एक आरोप यह भी था कि उनकी पत्नी एक रियल स्टेट के मालिक के बहुमंजले मकान में जाकर रहने लगी हैं। रिवेरा विवाह पूर्व एक सिने तारिका थीं और उन्होंने दावा किया था कि वह जिस बहुमंजिली इमारत में रह रही हैं, उसके लिए उसने धन राशि खर्च की थी।