Fri. Sep 26th, 2025

मथुरा में दिल्ली के दो कारोबारियों को बदमाशों ने मारी गोली, एक की मौत

Share this News
मथुरा, 10 फरवरी (हि.स.)। फरह थाना क्षेत्र में फरह टोल प्लाजा के पास रविवार सुबह दिल्ली से आगरा जा रहे कार सवार दो कारोबारियों रोहित पाहवा और संदीप पर कथित बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोली लगने से रोहित की मौत हो गई और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के परिजन घटना को संदिग्ध बता रहे हैं। पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है।
घायलावस्था में संदीप कार को बमुश्किल चलाते हुए आगरा पहुंचा।पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। फोन पर पुलिस को रोहित के परिजनों ने बताया कि संदीप के पास रोहित के 50 लाख रुपये हैं। संदीप ने ही षडयंत्र के तहत रोहित को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि गोलियों के निशान मौजूद हैं। मृतक रोहित के मोबाइल फोन में भी एक गोली फंसी हुई है। वारदात को लेकर काफी देर तक आगरा और मथुरा पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही।