70 लाख से अधिक रुपये गबन करनेवाले अभियुक्त गिरफ्तार

Share this News

70 लाख से अधिक रुपये गबन करनेवाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

अर्जुन सिंह, सारण :- जिला के भगवान बाजार थानान्तर्गत 70 लाख से अधीक रूपये के गबन के कांड में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नगर थाना अन्तर्गत राशि गबन के संबंध में अन्य काण्ड दर्ज की गयी थी।
संतोष कुमार, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार भगवान बाजार थानान्तर्गत दौलतगंज निवासी प्रधान डाकघर अभिकर्ता धीरज कुमार के द्वारा ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं इनके परिजनों, रिश्तेदारों को अपने विश्वास में लेकर RD,FD एवं टर्म डिपॉजिट खुलवाने के नाम पर फर्जी पासबुक बनाकर ज्ञानदेव प्रसाद तिवारी एवं इनके परिजनों, रिश्तेदारों से समय-समय पर धीरज कुमार एवं इनकी पत्नी प्रिया अग्रवाल के द्वारा चेक एवं कैश के माध्यम से पैसा लिया जाता था परन्तु पैसा को इनके खाता में जमा नही किया जाता था।

वादी ज्ञानदेव प्रसाद को जब इस बात की सूचना प्राप्त हुई तबतक धीरज कुमार अपने पुरे परिवार के साथ घर से फरार हो चुका था। जिस संबंध में लगभग 70 लाख रूपये के गबन के मामले में भगवान बाजार थाना कांड सं0-626 / 21, दिनांक-27.12.21 धारा-420 / 406 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अभियुक्त धीरज कुमार के विरूद्ध गबन के मामले में नगर थाना में भी काण्ड दर्ज किया गया है। प्राप्त सूचना अनुसार धीरज कुमार अग्रवाल के द्वारा अन्य लोगो का प्रधान डाकघर, छपरा में खाता खुलवाने के नाम पर पैसे की गबन करने की बात प्रकाश में आई है। अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त अभियुक्त 1. धीरज कुमार पिता श्री दिनेश चन्द्र अग्रवाल, 2. प्रिया अग्रवाल, पति-धीरज कुमार दोनो सा० दौलतगंज थाना भगवानबाजार, जिला सारण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा उक्त कांड एवं नगर थानान्गर्त गबन के दर्ज काण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है, जिन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं। गबन की गयी पैसे की बरामदगी के संबंध पुछताछ एवं अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. धीरज कुमार, पिता- दिनेश चन्द्र अग्रवाल, सा० दौलतगंज, थाना भगवान बाजार, जिला सारण
2. प्रिया अग्रवाल, पति-धीरज कुमार, सा० दौलतगंज, थाना भगवान बाजार जिला सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त धीरज कुमार अग्रवाल का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास :-
1. नगर थाना कांड सं0-07 / 22, दिनांक 02.01.22, धारा-419 / 420/406 /120 (बी) भा0द0विp
2. नगर थाना कांड सं0-17 / 22, दिनांक- 06.01.22, धारा-406 भा0द0वि0