Wed. Oct 15th, 2025

बिहार पुलिस में 21,391 पदों के लिए पीईटी 9 दिसंबर से, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Share this News

बिहार पुलिस में 21,391 पदों के लिए पीईटी 9 दिसंबर से, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

पटना। बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। यह बातें केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहीं। यह गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में सिपाही 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जून 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए 17,87,720 आवेदन आएं थे। लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में छह चरणों में सात अगस्त से 28 अगस्त के बीच आयोजित किया था। इस परीक्षा में 11,95,101 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 511 अभ्यर्थी कदाचार-प्राथमिकी अथवा रौल नबंर-प्रश्न पुस्तिका के गलत अंकन के आधार पर मूल्यांकन योग्य नहीं पाए गए।लिखित परीक्षा के आधार पर पांच गुणा अभ्यर्थियों को पीईअी के लिए 14 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख सात हजार 79 है, इसमें 67,518 पुरुष एवं 39,550 अभ्यर्थी महिला एवं 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी है। इसमें 485 गृह रक्षक अभ्यर्थी तथा 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल है।