Sat. Sep 27th, 2025

कश्मीर के पांच अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा केंद्र सरकार ने ली वापस

Share this News

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार ने कश्मीर के अलगाववादी नेता मिरवाइज उमर फारूक, अब्दुल गनी भट्ट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी एवं शब्बीर शाह की सुरक्षा वापस लेने का आदेश जारी कर दिया है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दी है।
उल्लेखनीय है कि इन सभी नेताओं की सुरक्षा व सुरक्षा बल की ओर से दी गई गाड़ियां आज(रविवार) शाम तक वापस ले ली जाएगी। अब किसी भी अलगाववादी को घाटी में किसी भी बहाने से सरकार सुरक्षा मुहैया नहीं कराएगी।
सरकार ने उक्त आदेश में यह भी कहा है कि इसकी ओर से अलगाववादियों को दी जा रही सुरक्षा सुविधा वापस ले ली जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो राज्य में स्थित सुरक्षाबलों का मुख्यालय इस पर विचार करेगा कि किसी को सुरक्षा दी जानी है या नहीं। इसका सीधा मतलब है कि अब सुरक्षा से जुड़े सभी फैसले स्थानीय सुरक्षाबल मुख्यालय से लिए जाएंगे।