Mon. Dec 22nd, 2025

कश्मीरी छात्रों को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें न फैलाएः सीआरपीएफ

Share this News

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)।केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने सोशल मीडिया पर सक्रिय लोगों से आग्रह किया है कि वे देश के विभिन्न भागों में रहने वाले कश्मीरी छात्रों के बारे में अफवाहें न फैलाएं।
पुलवामा आतंकवादी हमले का दंश झेलने वाले इस सुरक्षा बल ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व कश्मीरी छात्रों को परेशान किए जाने की झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं। इन तत्वों का उद्देश्य घृणा फैलाना है।
इस सुरक्षा बल ने परेशानी का सामना कर रहे कश्मीरी छात्रों के लिए ‘सीआरपीएफ मददगार’ ट्विटर हैंडल पर हेल्पलाइन शुरू किया है। 24 घंटे चलने वाली इस हेल्पलाइन पर कोई भी संपर्क स्थापित कर सकता है।
सीआरपीएफ ने कहा कि हेल्पलाइन पर कश्मीरी छात्रों को परेशान किए जाने की जो सूचना मिली थी उसकी जांच करने पर इन्हें गलत पाया गया। लोगों से आग्रह किया गया है कि वह ऐसी झूठी पोस्ट प्रसारित न करें।