Fri. Jan 30th, 2026

एयरो इंडिया शो की पार्किंग में आग, 200 से ज्यादा वाहन जले

Share this News

बेंगलूरु, 23 फरवरी (हि.स.)। एयरो इंडिया शो के चौथे दिन पार्किंग में आग लगने से 200 से ज्यादा वाहन इसकी चपेट में आ गए| हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। यलहंका एयरबेस पर धुएं का एक विशाल गुबार देखा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पार्किंग में आग लगने के कारण 200 से ज्यादा वाहन जल गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार घास से शुरू हुई आग पार्किंग एरिया नंबर 5 में फैल गई और वहां खड़ी गाड़ियों को चपेट में ले लिया।
इस घटना के बाद शो को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। करीब दस दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया गया। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। जिस जगह पर एयर शो चल रहा रहा है उससे काफी फासले पर पार्किंग स्थल है।