Sat. Sep 27th, 2025

सऊदी अरब ने अमेरिका में पहली महिला राजदूत किया नियुक्त

Share this News

वाशिंगटन, 24 फ़रवरी (हि.स.) । सऊदी राजघराने की शहजादी रीमा बांदर अल-सौद अमेरिका की राजदूत होंगी। सऊदी अरब के लिए यह पहला मौक़ा है जब एक महिला को किसी देश का राजदूत बनाया गया है। इसकी घोषणा शनिवार को रियाद में की गई। शहज़ादी रीमा ने अपनी ज़िंदगी का कुछ अरसा वाशिंगटन डीसी में बिताया है। रीमा की ऐसे समय में नियुक्ति की गई है, जब पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है। रीमा की राजदूत के रूप में नियुक्ति प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के छोटे भाई प्रिंस ख़ालिद बिन सलमान के स्थान पर की गई है, जिन्हें उप रक्षामंत्री नियुक्त किया गया है। रीमा के पिता बांदर बिन सुल्तान एल-सौद सन 1983 से 2005 के बीच अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। अमेरिका में रहते हुए रीमा ने जार्ज यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में बैचलर ऑफ आर्ट्स (संग्रहालय) में डिग्री हासिल की थी।