Sat. Sep 27th, 2025

अमेरिका लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव हैः जेटली

Share this News

नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.)। वित्तमंत्री अरूण जेटली ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच कहा कि अमेरिका यदि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मारने के लिए पाकिस्तान में कार्रवाई कर सकता है तो आज के हालात में कुछ भी संभव है।
जेटली ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पिछले सप्ताह से पूरा देश एकजुट है। राजनीति में एक हफ्ते का समय बहुत अधिक समझा जाता है। पिछले एक हफ्ते के दौरान जिस तरह पूरा देश सरकार के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है, लगता है कि समय जल्दी बीत गया।
अमेरिकी कार्रवाई में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने का उल्लेख करते हुए जेटली ने कहा कि भारत भी यह सोचता था कि वह भी ऐसा कर सकता है। किसी समय यह केवल सोच विचार का विषय था और आज यह साबित हो गया है कि भारत भी यह कर सकता है।