Tue. Oct 28th, 2025

अहमद पटेल की अभद्र टिप्पणी- ‘नरेन्द्र मोदी गटर स्तर की राजनीति करते हैं’

Share this News

नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में आरोपों का सामना कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी को सब जानते हैं, वह गटर लेबल की राजनीति करते हैं। जैसे गांव का कोई मुखिया बोल रहा हो, जैसे देहात में कोई म्युनिसिपलटी की राजनीति कर रहा हो।’’
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में अदालत में दाखिल आरोप पत्र में उनके नाम का उल्लेख होने के बारे में पूछे जाने पर अहमद पटेल ने कहा कि वैसे यह कहावत आपने सुनी ही होगी कि एक चोर को हर कोई चोर ही नजर आता हैं। सरकार के पास यदि कोई सबूत है तो उसे लेकर अदालत में जाएं, उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून की एक चुनावी सभा में हेलीकॉप्टर सौदे के आरोप पत्र में कांग्रेस कोषाध्यक्ष अहमद पटेल का नाम होने का जिक्र किया था। इसके तुरंत बाद कांग्रेस नेता ने कई ट्वीट के जरिए मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, चौकीदार और उनके शागिर्दों ने बिना किसी सबूत गलत जगह हाथ डाला है। नोटबंदी और राफेल सौदे के दलाल अब बच नहीं पाएंगे। जनता उन्हें सबक सिखा कर रहेगी।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा बन गया है। उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है, जहां दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।