Tue. Dec 23rd, 2025

जहानाबाद व शिवहर लोस सीट पर मैं उतारूंगा उम्मीदवार:तेजप्रताप

Share this News

पटना, 09 अप्रैल (हि.स.)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने जहानाबाद और शिवहर से निर्दलीय उम्मीदवार उतारने की ठान ली है। उन्होंने सारण सीट से खुद चुनाव लड़ने की हठ छोड़ दी है।
तेजप्रताप ने कहा है कि तेजस्वी कुछ ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं कि वह मेरी बात भी नहीं मान रहे । इसलिए अब मैं दोनों सीटों से अपने उम्मीदवार उतारूंगा।
तेजप्रताप ने अपने ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि उनके ससुर सारण से चुनाव जीतें या हारें हमको कोई मतलब नहीं है।
महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद सारण सीट चंद्रिका राय को मिलने से तेजप्रताप काफी नाराज थे। उन्होंने सारण से खुद चुनाव लड़ने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि सारण जीत कर मैं पिताजी से आशीवार्द लूंगा। तेजप्रताप ने तेजस्वी से जहानाबाद और शिवहर सीट की मांग की थी क्योंकि वह जहानाबाद से चंद्रमोहन राय और शिवहर सीट से अंगेश कुमार को खड़ा करना चाहते थे।

Latest News