
IND-A-W vs AUS-A-W: एलिसा हीली की मेहनत रंग नहीं लाई, भारत-ए टीम दूसरे वनडे में ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती भारत. Published by: nancy Tripathi Updated Fri, 16 Aug 2025

सार
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 265 रन बनाए। जवाब में भारत ने यास्तिका भाटिया, राधा यादव और तनुजा कंवर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49.5 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाए और दो विकेट मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विस्तार
भारत ए की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए की टीम को दो विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। शुक्रवार को ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 265 रन बनाए। जवाब में भारत ने यास्तिका भाटिया, राधा यादव और तनुजा कंवर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 49.5 ओवर में आठ विकेट पर 266 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को शुरुआती मुकाबले में तीन विकेट से हराया था। अब दोनों टीमों का सामना इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में 17 अगस्त को होगा।
ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम की पारी
ऑस्ट्रेलिया ए महिला टीम की ओर से सबसे बड़ा योगदान एलिसा हीली का रहा, जिन्होंने 87 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके अलावा एला हेवर्ड ने 28, किम गर्थ ने नाबाद 41 और रैचेल ट्रेनेमान ने 24 रन जोड़े। ताहलिया विल्सन (8), ताहलिया मैकग्रा (15) और अनिका लीरॉयड (9) जल्दी पवेलियन लौट गईं। निचले क्रम में जॉर्जिया प्रेस्टविज ने तेज 18 रन बनाए जबकि एमी एडगर ने सात और डार्सी ब्राउन ने नाबाद चार रन का योगदान दिया। भारत ए की ओर से मिन्नू मणि और साइमा ठाकोर ने प्रभावशाली गेंदबाजी की। मणि ने तीन विकेट लिए जबकि ठाकोर को दो विकेट मिले। वहीं, तितास साधु, राधा यादव, प्रेमा रावत और तनुजा कंवर ने एक-एक सफलता हासिल की।