
छपरा में राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह

छपरा में राहुल गांधी की रैली को लेकर कांग्रेसियों में उत्साह
अमनौर में वोटर अधिकार यात्रा की तैयारी बैठक संपन्न
भेल्दी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी 30 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के तहत छपरा पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है।पूर्व विधायक रघुनंदन मांझी ने रविवार को अमनौर विधानसभा क्षेत्र के हकमा गांव में आयोजित समीक्षा बैठक में कहा कि राहुल गांधी की छपरा की जनसभा ऐतिहासिक साबित होगी।उन्होंने कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में लोगों को जनसभा स्थल तक लाने की अपील की।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरेश कुमार यादव ने की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अमनौर क्षेत्र से मजबूत दावेदारी पेश करेगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए गठबंधन का सफाया होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।बैठक में कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बूथ स्तर तक तैयारी पर जोर दिया। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे से जिले में कांग्रेस की स्थिति और मजबूत होगी।बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह, जयंत कुमार सिंह, शैलेश सिंह, तरुण तिवारी, हरीश सिंह, रामनारायण यादव, बृजानंद पाठक, केदारनाथ सिंह, धर्मेंद्र राय, गिरजा प्रसाद राय, अतुल कुमार, सुमन पाठक, मनोज तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।