Fri. Sep 12th, 2025

आज 24K और 22K सोना के दामों में हुआ भारी गिरावट जाने शहर के नई रेटआज 24K और 22K सोना के दामों में हुआ भारी गिरावट जाने शहर के नई रेट Gold Price Today

Share this News

Gold Rate Fall: सस्ता हो गया सोना हाथी घर में होने से घटा दाम जाने 10 ग्राम सोना का नया रेट।

Gold Price Today सोने की कीमत में ₹100000 पर आ गई है जहां की अगर आप सोना खरीदने के प्लान बना रहे थे फिर आपके लिए यह राहत भरी खबर है बीते सप्ताह में गोल्ड की प्राइस में तेजी से गिरावट देखने को मिली है 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की भाव मल्टी कम्युनिटी एक्सचेंज यानी MCX पर ₹900 से ज्यादा घट गया है न केवल फायदा के कारोबार में बल्कि घरेलू मार्केट में भी पीली धातु सस्ती हो गई है बता दे कुछ दिनों में गोल्ड प्राइस टावर तोड़ तेजी से देखने को मिली जिस प्रकार से ब्रेक का नजर आ रहा है।

मल्टी एक्सचेंज पर सोने का रेट की बात करें तो हफ्ते में 23 अक्टूबर एक्सपायरी वाला सोने की कीमत तेजी से गिरावट देखने को मिले हालांकि सप्ताह के आखिरी कारोबार में 3 वर्षों के रुको मामूली भारती को लेकर बंद हुई थी वहां 999 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोना 8 अगस्त को 101798 रुपया था यह शुक्रवार के काम से कम 99850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था इस हिसाब से देखे तो एमसीएक्स पर गोल्ड की हफ्ते रेट में 1948 कम हो गया है।

घरेलू मार्केट में इतना सस्ता हुआ सोना।

अब बात करें घरेलू मार्केट की सोने की कीमत की तो बदलाव के बारे में इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट यानी igba.com के मुताबिक 8 अगस्त गोल्ड के रेट सुबह 11406 प्रति 10 ग्राम था वही शाम को से एक हटकर एक 1942 पर आ गया था इसके बाद इसमें गिरावट तेजी आई है पिछले शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के भाव 130 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रही थी इसमें ₹900 प्रति 10 ग्राम गिरावट आई थी घरेलू मार्केट में डिमांड बढ़ती जा रही है कीमत 100000 पर बनी हुई है।

क्वालिटी सोने का भाव (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट गोल्ड 1,00,023 रुपये/10 ग्राम
22 कैरेट गोल्ड 97,620 रुपये/10 ग्राम
20 कैरेट गोल्ड 89,020 रुपये/10 ग्राम
18 कैरेट गोल्ड 81,020 रुपये/10 ग्राम
14 कैरेट गोल्ड 64,510 रुपये/10 ग्राम

गोरवतमाल है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स की वेबसाइट पर अपडेट की जाने वाले गोल्ड रेट देश भर में सामने होता है लेकिन अलग-अलग राज्यों में तीन स्थिति जीएसटी के साथ मेकिंग चार्ज लगने के बाद इसकी कीमत बढ़ सकती है अलग-अलग हो सकता है इसलिए आप एक बार अपने शहर का भी रेट जान सकते हैं इसके लिए वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं!