Fri. Sep 12th, 2025

Bihar News: अनुकंपा नियुक्ति पत्र 19 अगस्त को CM नीतीश बांटेंगे. मृत कर्मचारियों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी

Share this News

बिहार में अनुकंपा के आधार पर विद्यालय लिपिक और परिचारी के पदों पर नियुक्ति पत्र 19 अगस्त को वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जिले में नियुक्ति पत्र बाटेंगे। अन्य जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्ति पत्र बाटेंगे। महिला जदयू ने सुशासन का सार-आपके द्वार अभियान शुरू किया जिसके तहत महिला सशक्तिकरण की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाई

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त होने वाले सेवाकाल में मृत शिक्षक एवं कर्मचारियों के आश्रितों को 19 अगस्त को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे|

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना जिले के अनुकंपाधारियों को संवाद (मुख्यमंत्री सचिवालय) में नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। नियुक्ति पत्र का वितरण समारोहपूर्वक किया जाएगा।

बाकी जिलों में भी इसी सप्ताह हर जिले के प्रभारी मंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए प्रभारी मंत्री से सुविधानुसार तिथि प्राप्त की जाएगी।

इससे संबंधित निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार द्वारा राज्य के सभी जिलाधिकारियों एवं जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पदों पर अनुकंपाधारियों की नियुक्ति होनी है।

सुशासन का सार-आपके द्वार की टीमें रवाना

सुशासन का सार-आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को महिला जदयू प्रकोष्ठ की 40 टीमें रवाना हुईं। इन टीमों को प्रदेश जदयू कार्यालय से एनडीए के सभी प्रदेश अध्यक्षों ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम (सेक्यूलर) के प्रदेश अध्यक्ष डा. अनिल कुमार तथा रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी उपस्थित थे।

ये टीमें विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर सघन अभियान चलाएंगी और महिला सशक्तिकरण के संदर्भ में बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को बुकलेट, हैंडविल और स्टिकर के माध्यम से प्रत्येक महिला मतदाता तक पहुंचाएंगी।