
Bihar Government: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

बिहार में राजस्व महा-अभियान को देखते हुए राजस्व कर्मचारियों के तबादलों और अनुशासनात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 20 सितंबर तक कोई निलंबन न हो ताकि जमाबंदी सुधार और नामांतरण जैसे कार्य बिना बाधा के चल सकें। राजस्व मंत्री ने इसे सरकार की प्राथमिकता बताया है।
HighLights
- राजस्व कर्मचारियों के तबादलों पर लगी रोक
- महा-अभियान के दौरान कार्रवाई नहीं
- 20 सितंबर तक निलंबन पर रोक
राज्य ब्यूरो, पटना। महा-अभियान को देखते हुए फिलहाल राजस्व कर्मचारियों का तबादला नहीं होगा। उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी नहीं होगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने गुरुवार को सभी प्रमंडलीय आयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि महा अभियान की सफलता में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए 20 सितम्बर तक कोई भी निलंबन या अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की जाएगी, जब तक कि परिस्थिति अत्यंत अपरिहार्य न हो।
राजस्व महा-अभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान जमाबंदी में गलती सुधार, बंटवारा नामांतरण, उत्तराधिकार नामांतरण और आफलाइन जमाबंदियों को आनलाइन करने हेतु पंचायत में लगे शिविर में आवेदन लिया जाएगा।
विभागीय मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि राजस्व महा-अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है।
अभियान के दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आम जनता को उनकी जमीन से जुड़े कागजात बिना किसी कठिनाई के मिलें। इसी को ध्यान में रखते हुए अभियान की अवधि में तबादले और अनुशासनात्मक कार्रवाई रोक दी गई है, ताकि कोई भी प्रशासनिक व्यवधान कार्य में बाधा न बने।