संवाद सूत्र, पुनपुन (पटना)। गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक गांव के समीप गुरुवार की देर शाम बिहटा-सरमेरा फोर लेन मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चारों को गम्भीर हालत में एनएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चारों युवक दो बाइक पर सवार थे।

दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हुई। सभी की उम्र 19 से 28 वर्ष के बीच है। घटना की सूचना पर स्वजन और उनके रिश्तेदार भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया गया है। मृतकों की पहचान भेड़गामा निवासी रवि शंकर (19 वर्ष), विकास (28 वर्ष), गोपाल टोला निवासी जैकी (22 वर्ष) और जानीपुर थाना क्षेत्र के नेहुरा निवासी सूरज के रूप में हुई है।

मछली खरीदकर घर लौट रहे थे दो युवक

बताया जा रहा है हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बेलदारीचक से मछली लेकर भेड़गामा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये। उसपर सवार चारों युवक सड़क पर गिर गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इधर दो बाइक की टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गए।

घटनास्थल पर नहीं मिले हेलमेट

आसपास की लोगों की मदद से पुलिस चारों युवक घायलों को तुरंत इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज हास्पिटल (एनएमसीएच) भेजा गया।

डॉक्टरों ने जांच के बाद सभी चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटनास्थल पर हेलमेट नहीं मिले। ऐसा माना जा रहा है दोनों बाइक पर सवार चारों युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे।

तेज रफ्तार या लापरवाही हादसे का कारण

थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने मृतकों की पहचान पहचान कर स्वजनों को घटना की सूचना दिए। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

हादसे से तीनों गांव में मातम का माहौल

इस हादसे ने भेड़गामा, गोपाल टोला और नेहुरा गांवों में मातम का माहौल बना दिया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि बिहटा-सरमेरा फोर लेन पर अक्सर तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं। इस घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। सड़क पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने की बात कही है।