Fri. Sep 26th, 2025

अरिजीत सिंह की दौलत करोड़ों में, जाने सब कुछ

Share this News

Arijit Singh Lifestyle: अरिजीत सिंह बेशुमार दौलत के मालिक हैं लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी सिंपल है. कई बार तो उन्हें बसों और ट्रेनों में सफर करते देखा जाता है.

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के स्टार सिंगर हैं. उनकी सिंगिंग के फैंस दीवाने हैं और उनके फिल्मों में गाए तमाम गाने चार्टबस्टर में टॉप पर रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि इतने फेमस सिंगर होने के बावजूद अरिजीत सिंह काफी सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं. चलिए आज उनकी नेटवर्थ से लेकर कार कलेक्शन तक सब यहां जानते हैं.

अरिजीत सिंह का सिंगर बनने का सफर


अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था.  उन्हें पहली बार 2000 के दशक की शुरुआत में एक रियलिटी शो फेम गुरुकुल में देखा गया था. हालांकि वह पूरे शो में एक शानदार सिंगर के रूप में उभरे, लेकिन फिनाले के बहुत करीब पहुंचने के बाद वे शो से एविक्ट हो गए थे. लेकिन भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही सोच रखा था.

लगभग छह साल बाद, उनकी आवाज़ बॉलीवुड फिल्म मर्डर 2 में सुनाई दी थी. फिल्म में उन्होंने फिर मोहब्बत गाया. यह गाना तुरंत हिट हो गया और लोग उन्हें पहचानने लगे थे.

साल 2013 में, आशिकी 2 का गाना तुम ही हो आया, जिसकी भारी सफलता ने इस जनरेशन के प्लेबैक सिंगर के रूप में उनकी जगह को और मजबूत कर दिया था. 

हालाँकि, यह सिंह का पहला रिकॉर्ड किया गया गाना नहीं था. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया के लिए गाया है, लेकिन उनका वर्जन आधिकारिक तौर पर रिलीज़ नहीं हुआ था.

सके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और बॉलीवुड के सभी टॉप अभिनेताओं के लिए कई गाने गाए. उन्हें बिन्ते दिल, पद्मावत और केसरिया, ब्रह्मास्त्र के लिए दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

उन्हें 2025 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा. फिल्मों में गाने के अलावा, उनके लाइव कॉन्सर्ट ने उन्हें ग्लोबल ऑडियंस से जोड़ा है.

सादगी भरा जीवन जीते हैं अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह आज देश विदेश में बेहद पॉपुलर हैं और करोड़ों की धन-दौलत के भी मालिक हैं लेकिन स्टारडम का नशा उनके सिर नहीं चढ़ा है. वे खुद को सेलिब्रिटी ही नहीं मानते और काफी सादगी भरा जीवन जीते हैं.

अरिजीत सिंह अक्सर झोला लिए पैरों में चप्पल पहने हुए बस और ट्रेन नें ट्रैवल करते हुए नजर आते हैं. वे मुंबई और मुर्शिदाबाद के बीच अपना समय बिताते हैं, जहां वह अभी भी अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं और अक्सर अपनी स्कूटी पर देखे जा सकते हैं 

अरिजीत सिंह की कितनी है नेटवर्थ

सियासत डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगर को दो घंटे के लाइव कॉन्सर्ट के लिए 14 करोड़ रुपये वसूलते, जो उन्हें न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले म्यूजिशियनंस में से एक बनाता है

वही सिंगर और टेलीविज़न हस्ती राहुल वैद्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस चौंका देने वाली राशि का ज़िक्र किया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि जबरदस्त पॉपुलैरिटी के बावजूद अरिजीत सिंह जमीन से जुड़े हैं.रि

रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत सिंह की कुल नेटवर्थ 414 करोड़ रुपये है. वह 8 रुपये के आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं.अरिजीत सिंह को कारों का शौक है और उनके पार 3.4 करोड़ रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिसमें रेंज रोवर और मर्सिडीज शामिल हैं.