
सभी विधानसभा में आज़ाद समाज पार्टी के साइकिल यात्रा जल्द: शेख नौशाद

आजाद समाज पार्टी काशीराम सारण जिला की कमिटी की बैठक सर्किट हाउस छपरा में की गई जिसके अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शेख नौशाद ने करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी काशीराम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। आज़ाद समाज पार्टी काशीराम के प्रदेश अध्यक्ष जनाब जौहर आजाद साहब के निर्देशानुसार बहुत जल्द सभी विधानसभा में साइकिल यात्रा शुरू होगी और जन जन तक बाबा साहब, कांशीराम साहब, भाई चंद्रशेखर आजाद रावण जी के विचारधारा को पहुंचने का काम करेंगे। साथ ही जिलाध्यक्ष ने सभी विधानसभा प्रत्याशियों को अपने अपने क्षेत्रों में बूथ कमिटी बनाने का निर्देश दिया ।
आज़ाद समाज पार्टी काशीराम के जिला अध्यक्ष शेख नौशाद ने बाबर आजम उर्फ सलमान जी को जिला महासचिव मनोनीत करते हुए कहा कि बाबर आजम जी को पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। जिला बैठक में शामिल आज़ाद समाज पार्टी काशीराम सारण के उपाध्यक्ष इम्तियाज़ खान उर्फ गुड्डू खान, कादिर हुसैन अंसारी, सुंदर रविदास, सोनू कुमार राम, नसीम अहमद, नबीशेर खान, शहज़ाद खान, मो. सैनुल्लाह ,सुरेंद्र कुमार, अमरेश आज़ाद, परमहंस कुमार गोंड, गोविंदा कुमार, शेख मुश्ताक,वहाब खान, रोहित कुमार, आकाश कुमार, धीरज कुमार, चंद्रगुप्त पासवान शमशेर खान इत्यादि उपस्थित थे।