
शाहरुख खान के ‘मन्नत’ का वीडियो हुआ वायरल

Street Dog Viral Video: अगर आप किंग खान के फैन हैं, तो यकीनन एक बार मुंबई के बांद्रा जाकर वहां स्थित उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर तस्वीरें जरूर खिंचवाना चाहेंगे। लेकिन इस बार वहां से जो नजारा सामने आया, उसने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया!
मुंबई का ‘मन्नत’… वो जगह जहां हर रोज हजारों फैंस फोटो खिंचवाने पहुंचते हैं। लेकिन इस बार सुर्खियों में शाहरुख खान का बंगला किसी स्टार की वजह से नहीं, बल्कि एक स्ट्रीट डॉग की वजह से है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मन्नत के सिक्योरिटी रूम के पास एक स्ट्रे डॉग चैन की नींद सो रहा है। इस क्लिप को पोस्ट करने वाले क्रिएटर सागर ठाकुर ने बताया कि शाहरुख का ये घर फिलहाल रेनोवेशन में है, फिर भी कुत्ते को हटाया नहीं गया।
यह वीडियो @sagar.thakur84 ने पोस्ट किया और लिखा – ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टार है, लेकिन उसने एक गली के कुत्ते को भी अपने 200 करोड़ के बंगले के बाहर सोने दिया। इस पोस्ट को अब तक 3 लाख 31 हजार व्यूज और 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर प्यार की बौछार
मन्नत क्यों खास है?
