कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले काला पट्‌टी बांधकर किया कार्य

Share this News

 

Photo

छपरा। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर जिले के कलेक्ट्रेट के सभी विभागों, आर.टी.पी.एस. काउंटर एवं प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों लेकर लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को सभी कार्यपालक सहायकों ने अपने-अपने कार्यालय में काला पट्टी बांध कर कार्य किया। इस दौरान सरकारी कार्यालय में अपने विभिन्न कार्यो से आने वाले व्यक्तियो ने काला पट्टी बांध कर कार्य करते हुए देखकर पुछा तो कार्यपालक सहायकों ने बताया कि नौकरी स्थायीकरण की मांग समेत विभिन्न मांगों को पुरा करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया है। जिसपर उन्होंने कार्यपालक सहायक के मांगों को जायज बताते हुए आंदोलन करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि सरकार को कोशते हुए उनके नीति गलत बता रहे है। सरकार को जल्द से जल्द कार्यपालक सहायकों को राज्य कर्मी का दर्जा देते हुए सभी सरकारी सुविधाएं देनी चाहिए। जिले का अधिकांश कार्यालय का कार्यभार कार्यपालक सहायकों पर हीं टिका हुआ है। ऐसे में सरकार एवं पदाधिकारी यथाशीघ्र कार्यपालक सहायकों की मांगें पुरी करनी चाहिए। वहीं जिले के सभी कार्यपालक सहायकों में सरकार की नीतियों के प्रति आक्रोश व्याप्त है। कार्यपालक सहायकों ने कहा कि सरकार समय रहते मांगों को पुरा नहीं करती है तो धरना-पदर्शन एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। इस दौरान कार्यालय का कार्य भी बाधित किया जाएगा। जिसकी पूर्ण जवाबदेही बिहार सरकार की होगी। संघ के जिलाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि कार्यपालक सहायक की नौकरी स्थायीकरण समेत विभिन्न मांगों के लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। दिनांक 6 सितम्बर तक सभी कार्यपालक सहायक अपने-अपने कार्यालय में काला पट्‌टी बांधकर कार्य करेंगे, 5 सितंबर को जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस/कैण्डल मार्च किया जाएगा, 7 सितम्बर को शहर के नगरपालिका चौक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा एवं 10 सितम्बर को सामुहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके बावजूद सरकार मांगें पुरी नहीं करती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।

सीएम के कार्यक्रम में मांगों का ज्ञापन सौपेंगे कार्यपालक सहायक

जिले के मढ़ौरा में सूबे के मुख्यमंत्री का आगमन है। उक्त कार्यक्रम को लेकन सभी प्रशासनिक तैयारियों पुरी कर ली गई है। इस बीच सभी कार्यपालक सहायकों ने निर्णय लिया है कि अपनी मांगों से अवगत कराने के उद्देश्य से सैकड़ों की संख्या में कार्यपालक सहायक मढ़ौरा पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौपेंगे। जिला अध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपने के दौरा दर्जनों की संख्या में महिला कार्यपालक सहायक एवं सैकड़ों की संख्या मे पुरूष कार्यपालक सहायक मौजूद रहेंगे।

सभी विभागों के कार्यपालक सहायक के हड़ताल पर जाने से कार्यो पर पड़ेगा असर

 

सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों के आंदोलन में रहने से राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर व्यापक असर पड़ेगा। साथ हीं सभी विभागों का कार्य पुरी तरह से ठप हो जाएगा। संघ के जिला अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

ये है प्रमुख मांगे:-

 

– राज्य कर्मी का दर्ज एवं वेतनमान दें

– सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुरूप वेतन दें

– पद की योग्यता मैट्रीक से उन्नयन कर इंटरमीडिएट हो

– आकस्मिक निधन पर 40 लाख रूपये देने का प्रावधान

– अनुकम्पा के आधार पर आश्रित को सरकारी नौकरी का प्रावधान

– सभी कार्यपालक सहायकों को चिकित्सी लाभ की सुविधा का प्रावधान

– सेवाकाल में मृत्यु होने पर 36 माह को वेतन एकमुस्त दिया जाए