
किसी की मां को गाली नहीं दी जानी चाहिए

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की मां को गाली दिए जाने के मुद्दे पर एनडीए ने बिहार बंद बुलाया है. इसे लेकर अब बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का भी बयान आया है
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर सियासत गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपनी मां नहीं, देश की हर मां का अपमान बताया. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला नेताओं ने भी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने इसके विरोध में 4 सितंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. वहीं, इसे लेकर अब बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का बयान आया है. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि किसी की मां को गाली नहीं दी जानी चाहिए. यह हमारी संस्कृति नहीं है.
उन्होंने कहा कि हम इसके पक्ष में नहीं हैं. लेकिन पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को लेकर जो बोला, नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाए गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा में मेरी मां और बहनों को गाली दी है. बीजेपी प्रवक्ता बार-बार लाइव कैमरे पर महिलाओं का अपमान करते हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता सब जानती है. तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री इतने दिन तक विदेश में थे. वह (पीएम) विदेश में हंस रहे थे और जब यहां आए, रोने लगे. तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इसे लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है.
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि मां तो मां होती है. मां शब्द जुबान पर आते ही कितना सुकून मिलता है. जो बेजुबान हैं, मां तो उनकी भी होती है. किसी को भी, किसी की भी मां-बहन-बेटी के लिए अपशब्द नहीं बोलना चाहिए. इस दुनिया में मौजूद हर इंसान, जीव-जंतु, पशु-पक्षी, सभी मां की ही पैदाइश हैं.
उन्होंने इसके बाद पीएम मोदी के रेप आरोपी प्रज्ज्वल रेवन्ना का चुनाव प्रचार करने से लेकर नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाने तक, पीएम मोदी के पुराने बयान गिनाते हुए एनडीए को घेरा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया था.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में अपनी मां को गाली दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा था कि अब जिस मां का शरीर भी नहीं है, उन्हें आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी गालियां दी गईं. मां ही तो हमारा संसार, हमारा स्वाभिमान होती है. समृद्ध परंपरा वाले बिहार में जो हुआ, कल्पना भी नहीं की थी. मेरी मां का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं!