Sat. Sep 13th, 2025

रेलवे का बिहार को बड़ा तोहफा

Share this News

Sleeper Vande Bharat: बिहार के लिए रेल यात्रियों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बहुत ही जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. इस ट्रेन को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत दिल्ली से बिहार के लिए होगी.

Sleeper Vande Bharat: बिहार के लिए रेल यात्रियों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है. देश की पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बहुत ही जल्द पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. इस ट्रेन को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत दिल्ली से बिहार के लिए होगी.

इसी महीने शुरू करने की तैयारी

जानकारी मिली है कि दिवाली और छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों से पहले इस ट्रेन की शुरुआत की जाएगी. रेल मंत्री ने इस ट्रेन को सिंतबर में शुरू करने की बात कही है. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं, गति और आराम का बेहतरीन मेल होगी. यह लंबी दूरी की यात्रा को और भी सुखद व सहज बनाएगी.

180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के लिए डिजाइन की गई है. इससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा. वंदे भारत स्लीपर को खास तौर पर लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए बनाया गया है.

लंबी दूरी के लिए नई तकनीक

मिली जानकारी के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप पहले ही तैयार हो चुका है. इसे कई टेस्टिंग से गुजारा गया है. ज्ञात हो कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 25 जुलाई, 2025 को राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में इसकी जानकारी दी थी. वर्तमान में इस ट्रेन का रूट अभी तय नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह ट्रेन दिल्ली से पटना, दरभंगा या सीतामढ़ी के बीच चलाई जा सकती है. त्योहारी मौसम में यह ट्रेन बिहार के यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी.

आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस

यह ट्रेन यात्रियों के लिए आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें प्रत्येक सीट पर चार्जिंग सुविधा के साथ-साथ रीडिंग लाइट की भी व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा, इंटरनल डिस्प्ले पैनल, सुरक्षा कैमरे और दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय जैसी सुविधाएं भी रहेंगी. साथ ही ट्रेन में मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा भी उपलब्ध होगी. फर्स्ट एसी कोच में यात्रियों के लिए गर्म पानी के साथ शॉवर की सुविधा भी दी गई है. हालांकि अभी इसका किराया तय नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि रूट तय होने के बाद इसके टिकट की कीमतों की घोषणा कर दी जाएगी.