Sat. Sep 13th, 2025

Success Story: 2 करोड़ की नौकरी छोड़ी… 1 लाख से शुरू किया काम

Share this News

ग्वालियर के पास डबरा एक छोटा सा शहर है। अभिनव जैन यहीं के हैं। उनके पिता की कपड़े की दुकान थी। अभिनव ने इसी दुकान पर बिजनेस की शुरुआती ट्रेनिंग ली। यह अनुभव उनके तब काम आया जब 2017 में उन्होंने अपूर्व मोदी के साथ मिलकर आलमंड्स एआई (Almonds AI) नाम से स्टार्टअप शुरू किया। आज इसका टर्नओवर करोड़ों में है।

नई दिल्‍ली: अभिनव जैन की कहानी एक छोटे शहर से शुरू होकर सफल उद्यमी बनने तक की है। वह मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर डबरा से हैं। वहां अपने पिता की कपड़े की दुकान पर बैठकर उन्‍होंने व्यापार की शुरुआती बारीकियां सीखीं। यही अनुभव सालों बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आया। अमेरिका में 2 करोड़ रुपये की सालाना नौकरी छोड़कर उन्होंने भारत आकर अपने बचपन के दोस्त के साथ AI-बेस्‍ड स्टार्टअप शुरू किया। इसका नाम आलमंड्स एआई (Almonds AI) है। आज यह कंपनी करोड़ों का कारोबार कर रही है। यह कंपनी देश के कई बड़े ब्रांड्स को अपनी सेवाएं देती है। आइए, यहां अभिनव जैन की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

पिता की दुकान पर सीखे व्‍यापार के गुर

मध्य प्रदेश के डबरा में अभिनव जैन बचपन में अपने पिता की कपड़े की दुकान पर घंटों बिताते थे। ग्राहकों को अंदर आते-जाते देखना और कैश काउंटर पर बैठना उन्हें बहुत पसंद था। यहीं से उन्होंने व्यापार के गुर सीखे। इसने उनके अंदर एक गहरी छाप छोड़ी। हालांकि, बाद में उन्होंने आईटी में बी.टेक किया और बेंगलुरु में अपनी पहली नौकरी शुरू की। इंग्लिश में कमजोर होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। कई महीनों के संघर्ष के बाद इस पर अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद उन्होंने डेल और जेटब्लू एयरवेज जैसी कंपनियों में काम किया। फिर वह अमेरिका चले गए, जहां उन्हें 2 करोड़ रुपये के सालाना पैकेज वाली नौकरी मिली। लेकिन, उनके अंदर कुछ नया करने की आग जल रही थी।

सिर्फ 1 लाख से सुरु की कंपनी

2017 में अभिनव ने अपनी 2 करोड़ रुपये की नौकरी छोड़ दी और अपने दोस्त अपूर्व मोदी के साथ भारत वापस लौट आए। उन्होंने मिलकर सिर्फ 1 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ ‘आलमंड्स एआई’ (Almonds AI) नाम का स्टार्टअप शुरू किया। उनकी कंपनी का टारगेट उन छोटे डीलरों, रिटेलरों और पेशेवरों जैसे मैकेनिक और पेंटरों को बड़ी कंपनियों के साथ जोड़ना था जो उनके उत्पादों को बेचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आलमंड्स एआई ने एआई-बेस्‍ड प्लेटफॉर्म बनाया जो इन ‘चैनल पार्टनर्स’ के लिए लॉयल्टी और रिवॉर्ड प्रोग्राम चलाता है। इससे वे प्रेरित और व्यस्त रहते हैं।

शुरुआत में किया मुश्किलों का सामना

शुरुआत में अभिनव और अपूर्व को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बड़े ब्रांड्स को उनकी नई कंपनी पर भरोसा नहीं था। लेकिन, जब उन्होंने पेप्सिको जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम शुरू किया तो उनकी विश्वसनीयता बढ़ी। कोरोना महामारी ने उनकी कंपनी के लिए बड़ा अवसर पैदा किया। इससे पहले कंपनियां अपने चैनल पार्टनर्स से मिलने के लिए फिजिकल प्रोग्राम्‍स पर निर्भर थीं। लेकिन, कोरोना के कारण यह सब रुक गया और कंपनियों को डिजिटल समाधानों की जरूरत पड़ी। यहीं पर आलमंड्स एआई ने अपनी जगह बनाई। इसने 300 से ज्‍यादा ऑनलाइन डीलर मीटिंग्स आयोजित की।

अब करोड़ों का कारोबारी साम्राज्‍य

आज आलमंड्स एआई 100 से भी ज्‍यादा ब्रांड्स के साथ काम कर रही है। इसमें एशियन पेंट्स, किआ, कोका-कोला और पेप्सिको जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कंपनी ने 264 करोड़ का टर्नओवर हासिल कर लिया है। 16 करोड़ रुपये की फंडिंग भी जुटाई है। बेहतरीन सेवा देना, अभिनव की सफलता मूल मंत्र है। 41 साल के अभिनव अब अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गुरुग्राम में रहते हैं। लेकिन, अपने पिता की दुकान से सीखी गई सीख को कभी नहीं भूले।