
इन गंवार लोगों को…’ अली गोनी ने बताया गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के बुर्के पहनने वाले वीडियो का सच

टीवी अभिनेता अली गोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन के बुर्के वाले वीडियो पर रिएक्ट किया है।
Jasmin Bhasin Aly Goni
ये है मोहब्बतें’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘बिग बॉस’ जैसे कई रियलिटी शो और डेली शो में नजर आ चुके अली गोनी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। अब इस समय अभिनेता अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने गणेश उत्सव के दौरान ‘गणपति बप्पा मोरया’ न बोलने के बारे में बात की और इसके अलावा उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के वायरल बुर्के पहनने वाले वीडियो के बारे में खुलकर बात की है। अली ने एक्ट्रेस की उस वीडियो का सच सभी को बताया है। साथ ही यह भी कहा कि इसके लिए भी लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया था।
क्या बोले अली गोनी?
फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए अली ने कहा, “एक वीडियो जो जैस्मिन की वायरल हो रही है, जिसमें वो अबाया (बुर्का) पहन के वॉक कर रही है, तो जो ये अनपढ़ लोग हैं, मतलब मैं ये सोच के हैरान हूं कि इसलिए ट्रेवलिंग बहुत जरुरी है। ट्रेवलिंग में जो अनुभव लोगों को मिलना चाहिए ना, इसलिए बोला जाता है कि ट्रेवलिंग जरुरी है, क्योंकि इन गंवार लोगों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो अबू धाबी है।”